रेलवे कराएगा 9450 में 5 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन, स्पेशल टूर पैकेज दो जून से

आईआरसीटीसी की तरफ से दो जून से 11 जून तक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। इसमें बुकिंग कराकर यात्री पांच ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर सकते हैं। दर्शन करने के साथ ही रहने, खाने की व्यवस्था भी आईआरसीटीसी कराएगा।

लखनऊ के गोमती नगर में आईआरसीटीसी के दफ्तर के साथ ही वेबसाइट irctc.co.in पर ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं। प्रति यात्री इसका पैकेज 9450 रुपये है। नौ रात और 10 दिन की यात्रा के लिए कानपुर में भी इस ट्रेन में बैठने की सुविधा है।


गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, बाराबंकी, लखनऊ, इटावा, ग्वालियर, झांसी से भी यात्री बैठ सकते हैं। ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, भीमाशंकर, त्रयंबकेश्वर, घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराए जाएंगे।

इसके अलावा नासिक में शिरडी (सांई बाबा मंदिर) के दर्शन और वडोदरा में स्टेच्यू ऑफ यूनिटी का भी भ्रमण कराया जाएगा। कानपुर के लोग मोबाइल नंबर  9794844559 पर जानकारी हासिल कर सकते हैं।