यूपी: पति की लाश देख अपने कमरे में गई पत्नी, फिर उड़ गए लोगों के होश

यूपी के उन्नाव जिले में दिल को झकझोर देने वाला एक मामला सामने आया है। यहां पति ने शुक्रवार देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब पत्नी ने पति का शव देखा तो जुदाई बर्दाश्त न कर पाई। इसके बाद पत्नि ने भी फांसी लगाकर जान दे दी। 

यह घटना सफीपुर कोतवाली के निहालपुर गांव की है। यहां शुक्रवार को नशे की हालत में घर आए पति कुलदीप पुत्र मुनारे ने पत्नी पूनम से झगड़े के बाद देर रात फांसी लगा ली।


सुबह जब पत्नी पूनम ने पति का शव देखा तो शोर मचाया और इसके बाद उसने भी कमरे में जाकर फांसी लगा ली। 

पति-पत्नी की मौत से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।